PM Suryodaya Yojana, Online, Registration, Scheme Details, Online Application, Official website Apply Online Up, Portal (पीएम सूर्योदय योजना) (ऑनलाइन, रजिस्ट्रेशन, स्कीम डिटेल्स, ऑनलाइन एप्लीकेशन, ऑफिसियल वेबसाइट, अप्लाई ऑनलाइन, पोर्टल)
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 में हुआ; इसी दौरान सोलर एनर्जी से जुडी एक स्कीम की भी घोषणा की गयी इस स्कीम का नाम है प्रधान मंत्री सूर्योदय योजना। PM Suryodaya Yojana 2024 पीएम मोदी द्वारा घोषित की गई केंद्र सरकार की एक नई योजना है। इस सौर ऊर्जा योजना तहत देश के नागरिको के छतों पर सौलर पैनल स्थापित करना है. इस योजना का लक्ष्य 1 करोड़ घर की छतों पर सौलर पैनल की स्थापना करना है। इसका उद्देश्य निम्न से मध्यम वर्ग के निवासियों के बिजली के बिल की बचत करना है तथा ऊर्जा शक्ति में भारत की आत्मा निर्भरता को बढ़ावा देने का है।
श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक ट्विटर पोस्ट (1:10 PM Feb 13, 2024) कहते हैं :
“In order to further sustainable development and people’s wellbeing, we are launching the PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana. This project, with an investment of over Rs. 75,000 crores, aims to light up 1 crore households by providing up to 300 units of free electricity every month.“
PM Suryodaya Yojana स्कीम का विवरण, लाभ, पंजीकरण (PM Suryodaya Yojana registration), बजट, सब्सिडी/लोन/फाइनेंशियल सहायता/मुफ्त, शुरुआती तिथि/अंतिम तिथि, पात्रता मानदंड, डॉक्यूमेंट, ऑनलाइन पोर्टल/आधिकारिक वेबसाइट, एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड, एप्लीकेशन प्रोसेस, मोबाइल ऐप, हेल्पलाइन नंबर, जैसी सभी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी को पढ़े।
PM Suryodaya Yojana 2024 के लाभ
बढ़ती मेहनगई और भारी बिजली के बिल्लो की समस्या आज भारत के हर दूसरे घर में चिंता का विषय बन रहा है। PM Suryodaya Yojana इसी विषय का एक समाधान है , इसके ज़रिये हर महीने 300 यूनिट की बिजली मुफ्त मिलेगी, सरकार से सब्सिडी मिलेगी, एवं बिजली के बिलो में कटौती दिखेगी।और तो और क्या आप जानते है की बिजली के उत्पादन का मुख्या स्त्रोत कोयला है। कोयला एक नॉन रिन्यूएबल रिसोर्स यानी की अनवीकरणीय संसाधन है; आने वाले समय में हमे इसकी कमी का सामना करना पड़ेगा और कोयले की कमी अर्थात बिजली के बिल्लो की बढोतरी. इसीलिए यही समय है की हम इस विषय पर ध्यान दे और अपने कल को आने वाली समस्याओं से बचाये. सस्टेनेबल डेवलपमेंट यानी सतत विकास के बार इ में हमने पढ़ा तोह बौह्त है अब इसके लिए एक कदम बढ़ाने की बारी है सरकार ने यह कदम उठाया है और अब बारी हमारी है। इस सब के अतिरिक्त, इस योजना के चलते सोलर पेनल्स की डिमांड बढ़ेगी जिससे की Discom यानी वितरण कंपनियों को फायदा होगा। देश में ना केवल रोज़गार बढ़ेगा बल्कि राष्ट्रीय आय भी बढ़ेगी।
PM Suryodaya Yojana Budget
स्त्रोतों से यह पता चला है की PM Suryodaya Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा कुल मिला कर ₹75,000 करोड़ निवेश किये जाएंगे।
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीथारमन का कहना है की PM Suryodaya Yojana से परिवारों को सालाना ₹ 15,000 से ₹18,000 तक की बचत हो सकती है। इसी बीच इस योजना को ₹10,000 करोड़ का बजट आल्लोट करने की बात भी की गयी (वित्तीय वर्ष 2024-2025)।
“Through rooftop solarisation, one crore households will be enabled to obtain up to 300 units of free electricity every month. This scheme follows the resolve of (the) Prime Minister on the historic day of consecration of Ram Mandir in Ayodhya,” the Finance Minister said.
मिनिस्ट्री का यह दावा है की इस योजना के तहत घर को न केवल बचत होगी पर यह उनकी कमाई का एक साधन भी बन सकता है, क्योंकि अगर लोग चाहे तो अपनी घरो की छतों पर सोलर पैनल लगा कर बिजली का उत्पादन कर आवश्यकता पूर्ति के बाद बची हुई अतिरिक्त बिजली को कम्पनीज में डिस्ट्रीब्यूट कर बेच भी सकते है।
PM Suryodaya Yojana पात्रता मापदंड | Eligibility Criteria
PM Suryodaya Yojana का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित पॉइंटर्स की पूर्ति करना आवश्यक है:
- लाभार्थी भारत देश का निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी जिस घर की छत पर सोलर पैनल स्थापित करना चाहता है उस जगह का ओनर (मालिक) होना चाहिए।
- 10 स्क्वायर मीटर्स (लगभग 12 गज) का न्यूनतम छत क्षेत्र होना अनिवार्य है।
- लाभार्थी के पास सभी मूल दस्तावेज होने चाहिए (इसका उल्लेख आगे किया जाएगा)।
- लाभार्थी का गरीबी रेखा से नीचे होना या कम आय होना आवश्यक है, क्योंकि यह योजना गरीब अवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए है।
- स्थानीय वितरण कंपनी (डिस्कॉम) के साथ वैध बिजली का कनेक्शन होना आवश्यक है।
- जिन लोगों को पहले सरकारी सौर ऊर्जा योजनाओं से लाभ नहीं मिला है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
- सरकारी कर्मचारी इसका लाभ नहीं उठा सकते।
जल्द ही सारे मापदंडो की एक लिस्ट जारी होगी, latest updates पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं |
PM Suryodaya Yojana जरूरी दस्तावेज | Required Documents
जैसा की हमने कहा की PM Suryodaya Yojana 2024 का लाभ उठाने लाभार्थी के पास सभी मूल दस्तावेज होने चाहिए। निम्नलिखित संकेत इन्ही दस्तावेज़ों का विवरण करती है :
- आधार कार्ड | Aadhar card
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट | Domicile Certificate
- आय प्रमाण पत्र | Income certificate
- लाभार्थी का नाम का बिजली का बिल | Electricity bill
- फोन नंबर | Phone number
- बैंक की पासबुक | Bank passbook
- लाभार्थी की पासपोर्ट साइज फोटो | Passport size photograph
- राशन कार्ड या फिर बीपीएल कार्ड | Ration Card Or BPL Card
📘Also Read: PM Suraj Portal
PM Suryodaya Yojana वेबसाइट, ऑनलाइन पोर्टल | Website, Online Portal
PM Suryodaya Yojana 2024 से जुडी हर अपडेट पाने के लिए आप इस योजना के तहत सरकार द्वारा बनाई गयी इस ऑफिसियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ का सन्दर्भ भी ले सकते है।
PM Suryodaya Yojana आवेदन की प्रक्रिया | Online Application Process
क्या आप Pradhan Mantri Suryodaya Yojana के लिए आवेदन करना चाहते हैं? क्या आप भी अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगा कर मुफ्त बिजली योजना एवं subsidies का लाभ उठाना चाहते है। इस प्रक्रिया को हम तीन हिस्सों में बाँट सकते है –
- आवेदन / एप्लीकेशन :
PM Suryodaya Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए > बायीं तरफ दिखे रहे Quick Links सेक्शन में “अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर” पर क्लिक करे > पूछी गयी जानकारियों को फिल कर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करे।
- सत्यापन / वेरिफिकेशन :
आवेदन फार्म सबमिट करने के बाद दी गयी जानकारियों की वेरिफिकेशन की जाएगी। - अनुमोदन एवं स्थापना / अप्रूवल एवं इंस्टालेशन :
जैसे ही आपके आवेदन फार्म की वेरिफिकेशन प्रोसेस की पूर्ति हो कर अप्रूवल मिलेगा, आप अपने बैंक अकाउंट में सब्सिडी की राशि प्राप्त कर लेंगे एवं सोलर पैनल इंस्टालेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
PM Suryodaya Yojana के अन्य नाम | Other names
Pradhan Mantri Suryodaya Yojana को PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana के नाम से भी जाना जाता है।
PM Suryodaya Yojana हेल्पलाइन नंबर | Helpline Number
हलाकि अब तक इस योजना के अंतर्गत कोई हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं की गयी है। किन्तु आप अपनी कोई भी सवाल या शिकायत इस ईमेल ईद पर भेज सकते है : rts-support@gov.in
अधिक जानकारी के लिए इस योजना की वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ और हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट से जुड़े रहिये।