PM Suraj Portal, Loan, Online Apply, Form, Documents, Eligibility, Official Link, Helpline Number (पीएम सूरज पोर्टल) (लोन, ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज, पात्रता, अधिकारिक लिंक, हेल्पलाइन नंबर)
PM Suraj Portal को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका 13 मार्च 2024 को लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल की घोषणा PM ने वीडियो कॉल पे की। यह पोर्टल एक पहल है जिससे भारत के लोगो का उत्थान और रोजगार में वृद्धि आएगी। PM SURAJ एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका मकसद सार्वजानिक हित की दिशा में काम करना है। इस प्लेटफार्म की मदद से समाज के उस वर्ग को वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। इस पोर्टल के द्वारा भारत सरकार की अलग अलग योजनाओं को मैनेज किया जाएगा।
इस आर्टिकल में आपको PM SURAJ पोर्टल की सारी जानकारी दी जाएगी। इस पोर्टल के उद्देश्य, इससे जुड़ी योजनाएं, इसके लाभार्थी और बाकी सारी जानकारियों के बारे में जानते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं !
PM Suraj Portal
📌 योजना का नाम | PM SURAJ |
📒 Full Form (फुल फॉर्म) | प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान और रोजगार आधारित जनकल्याण |
📅 लॉन्च डेट | 13 March 2024 |
💴 लोन की सीमा | अधिकतम 15 लाख रुपए |
🌐आधिकारिक वेबसाइट | pmindia.gov.in |
📞 Helpline Number | जल्द जारी किया जाएगा |
📅आवेदन प्रक्रिया तारीख | जल्द जारी किया जाएगा |
💻 आवेदन प्रक्रिया माध्यम | ऑनलाइन |
PM Suraj Portal 2024 | पीएम सूरज पोर्टल
आज देश दलितों, पिछड़ों और वंचित समुदायों के कल्याण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण अवसर देख रहा है | PM SURAJ का पूर्ण प्रपत्र (FULL फॉर्म) – प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान और रोजगार आधारित जनकल्याण। ये योजना का उद्देश्य इसके नाम से ही पता चलता है। इस पोर्टल पे सर्कार की विभिन्न योजनाओं को एक मंच पे लाने का प्रयास है । ये योजनाएं राशन, आवास, पेंशन, इन्शुरन्स, ऋण से सम्बंधित होंगी। समाज का वो वर्ग जो पिछड़ा और वंचित है, उनको इस पोर्टल से सामाजिक विकास और नौकरी में सहायता प्रदान होगी।
इस वर्ग को आर्थिक सहायता देने से उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति होगी और वो भी देश कल्याण में भागीदार होंगे |
PM SURAJ PORTAL लाभार्थी | Beneficiary
PM SURAJ पोर्टल के लाभार्थी में सबसे पहले दलितों, पिछड़ों और वंचित समुदायों का नाम आता है, इसके साथ साथ देश के काबिल और योग्य व्यक्ति और व्यवसायों को भी ऋण (लोन) से सहायता मिलेगी। इस पोर्टल के प्राथमिक लाभार्थी है दलित, पिछड़े और समाज के वंचित लोग। लेकिन जिस तरह से ये पोर्टल सरकार की बाकी योजनाओं को एक जगह लेके आएगा तो इसके लाभ देश के कोने में रहने वाले हर व्यक्ति को होंगे जैसे हमारे सफाई कर्मचारी भाई-बहन, अन्य महानुभाव। करीब 3 लाख लोग 470 जिलों से इसमें सीधे तरह से शामिल हैं |
PM SURAJ PORTAL उद्देश्य | Objective
इस पोर्टल का उद्देश्य वित्तीय सहायता प्रदान करना है। ये सहायता आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को, अनुसूचित जाति और सवछता कर्मचारियों को दी जाएगी। इसका मुख्या उद्देश्य उन्हें जरूरी संसाधन मुहैया करना है जिससे वो अपने कारोबार या व्यवसाय की शुरुआत कर सकें, ये करने से वो आत्मनिर्भर बन सकेंगे। PM सूरज पोर्टल का उद्देश्य सिर्फ वित्तीय सहायता दिलवाना नहीं बल्कि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सशक्त बनाना भी है।
इस पोर्टल की सहायता से लोग न सिर्फ अपना कारोबार शुरू कर पाएंगे बल्कि आर्थिक आत्मनिर्भरता की तरफ भी कदम उठा पाएंगे। इस पोर्टल से व्यक्ति का विकास होगा उसके साथ साथ समाज का भी उत्थान होगा।
PM SURAJ PORTAL Loan Amount
PM SURAJ पोर्टल के द्वारा लाभार्थी काफी आसानी से लोन (लोन) ले सकते हैं। इस पोर्टल पे 15 लाख तक का बिज़नेस लोन (BUSINESS लोन) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लोन को लेने के लिए आपको बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और ये राशि सीधा आपके अकाउंट में आएगी। इसका आवेदन आप घर बैठे बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते हैं |
PM SURAJ PORTAL पात्रता मापदंड | Eligibility Criteria
इस पोर्टल पे आवेदन के लिए कुछ मापदंड हैं:
- भारत का नागरिक
- किसी बैंक में कोई डिफ़ॉल्ट नहीं किया हो
- आवेदक को अनुसूचित जाति (Scheduled Caste), अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) या अन्य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Classes) का होना चाहिए
- आवेदकी की सालाना आय का कोई मापदंड नहीं बताया गया है
जल्द ही सारे मापदंडो की एक लिस्ट जारी होगी, देखने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं |
📘Also Read: Mukhyamantri Mahila Samman Yojana
PM SURAJ PORTAL जरूरी दस्तावेज | Required Documents
इस पोर्टल पे आवेदन करते समय, निम्नलिखित दस्तावेज़ तैयार रखें:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट नंबर
- बैंक passbook
- ईमेल ID
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
ये सब दस्तावेज़ को अपने पास रखें ताकि आपका आवेदन अच्छी तरह से हो सके |
📘Also Read: Mukhyamantri Mahila Samman Yojana
PM SURAJ PORTAL आवेदन की प्रक्रिया | Online Application Process
PM SURAJ PORTAL Official Website को जल्द जारी किया जाएगा |
PM SURAJ Portal Full Form
पी.एम. सुरज पोर्टल का फुल फॉर्म Pradhan Mantri Samajik Utthan and Rozgar Aadhaarit Jankalyan’ (PM-SURAJ) है |
PM SURAJ Portal Helpline Number
Helpline Number ko को जल्द जारी किया जाएगा |
Very Nice Article